img-fluid

UP: 72 घंटे में धर्मस्‍थलों से उतारे गए 11 हजार लाउडस्‍पीकर, 35 हजार की आवाज कराई कम

April 28, 2022

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर धर्मस्थलों (religious places) में तय मानकों का उल्लंघन (Violation of norms set) करते हुए बजाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकर (illegal loudspeaker) हटवाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को शाम तक 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि धर्मस्थलों पर लगे 35221 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई।


मुख्यमंत्री की पहल पर सबसे पहले श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसके बाद गोरखपुर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई थी। मुख्मंत्री ने निर्देश दिए थे कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है और इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए। 25 अप्रैल को गृह विभाग ने हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 के आदेश का हवाला देते हुए शासनादेश जारी किया।

लाउडस्पीकर उतारे गए
आगरा जोन 413
मेरठ जोन 1204
बरेली जोन 1070
लखनऊ जोन 2395
कानपुर जोन 1056
प्रयागराज जोन 1172
गोरखपुर जोन 1788
वाराणसी जोन 1366
कानपुर कमिश्नरेट 80
लखनऊ कमिश्नरेट 190
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 19
वाराणसी कमिश्नरेट 170

सीएम योगी का कहना है कि लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व है। संवाद के माध्यम से ही हमने अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाने में सफलता पाई है। धर्मगुरुओं से संवाद बनाने का क्रम जारी रहे। लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन कराया जाए।

Share:

ममता बनर्जी ने पुलिस को दिया आदेश-BSF को बंगाल में नहीं घुसने दे, वो ग्रामीणों की कर रहे हत्या

Thu Apr 28 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीएसएफ (BSF) के खिलाफ मोर्चा खोला है. ममता ने कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (Police Officer) को निर्देश दिए और कहा कि आप बीएसएफ को बॉर्डर से 50 किलोमीटर के अंदर प्रवेश नहीं करने दें. वे (BSF) गांवों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved