बीकानेर । बीकानेर में शनिवार को नयाशहर थानांतर्गत लालगढ़ रेलवे अस्पताल के पास स्थित डाकघर से दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के दम पर तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। न केवल इन बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की बल्कि अधिकारियों को भी धमकाया। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक (शहर) सुभाष शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी भवानी सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और समीप इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस दौरान बताया गया कि डाकघर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया। डाकघर में शनिवार सुबह ही करीब साढ़े तीन लाख रुपए जमा हुए थे। बदमाशों को जानकारी में था कि डाकघर में रुपए है। इसीलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। डाकघर स्टाफकर्मियों में दहशत का माहौल
लालगढ़ रेलवे अस्पताल के पास डाकघर में हुई लूट की वारदात और फायरिंग के बाद स्टाफकर्मियों दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार गोली डाकघर की दीवार पर लगी है। स्टाफकर्मियों के अनुसार डाकघर में सुबह करीब 11 बजे बाइक पर दो बदमाश आए। घटना के समय डाकघर में चार कार्मिक थे। कार्मिकों को पिस्तौल दिखाकर डराया और धमकाया गया। बदमाशों ने कर्मचारियों पर एक फायर किया जिससे कार्मिक एकबारगी डर गए।
घटना के बाद बंदूकधारी जवान तैनात
डाकघर में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया है। जहां लूटेरों को पकडऩे के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर बंदूकधारी जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान आने-जाने वाले हर वाहन की चैकिंग कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि लूटेरों की पहचान की जा सके। हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved