मंदसौर। उधारी (credit) के रुपए मांगने पर एक व्यापारी से 4 युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य (unnatural act) करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस (Police) ने युवक व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी ने शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि चार माह पूर्व खानपुरा निवासी इरफान उर्फ बबलू उनकी दुकान से उधारी में 5500 रुपए का सामान खरीदकर ले गया था, लेकिन रुपए नहीं दिये। 24 अक्टूबर को जब इरफान को फिर फोन कर रुपए मांगे। इस पर इरफान ने कहा कि उसे किसी से पेमेंट लेना है। आप भी मेरे साथ चलो, वहां आप पेमेंट ले लेना।
मैंने कुछ मोहलत मांगते हुए मंदसौर पहुंचकर रुपए देने की बात स्वीकार की। यहां पहुंचने के बाद से युवक लगातार वाट्सएप कर रुपयों की मांग करते रहे। परेशान होकर 28 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पर आवेदन दिया। आरोपी युवक व उनके बीच हुई वाट्सएप चैट भी दिखाई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया। व्यापारी ने बताया उन्होंने सालभर पहले घर में पुट्टी कराई थी। इसी दौरान उनकी पहचान इरफान से हुई। इसके बाद इरफान उनकी दुकान से सामान खरीदने लगा। कई बार उधार सामान खरीदने के बाद उसने रुपए भी दिए। इससे विश्वास बढ़ता गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved