नई दिल्ली। अमेरिका की क्रिकेट टीम (america cricket team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 2024 संस्करण की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज (America and West Indies) संयुक्त रूप से करेंगे। सह-मेजबान होने के कारण अमेरिकी पुरुष क्रिकेट टीम (american men’s cricket team) अपने आप ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 को अभी फैंस भूले भी नहीं है कि अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी करीब आ चुका है। सभी टीमें इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हैं। इसी बीच ICC ने साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। आईसीसी (ICC) ने सोमवार को 2024 सीजन की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दे दी है। इस मेजबानी का मतलब ये है कि अब वेस्टइंडीज के साथ-साथ यूएसए की टीम भी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ऐसे में भारत के लिए खेल चुके उन्मुक्त चंद इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बता दें कि अमेरिका की क्रिकेट टीम (america cricket team)ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। पिछले कुछ सालों में अमेरिका क्रिकेट टीम में कोरी एंडरसन, रस्टी थेरॉन और भारत के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
अमेरिका की क्रिकेट टीम ने (america cricket team) खुद इस बात की जानकारी दी है कि यूएसए टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में टीम इंडिया को U19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद भारत के खिलाफ ही खेलते दिख सकते हैं। ICC के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उन्मुक्त चंद काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved