• img-fluid

    अविवाहित महिलाएं भी गर्भपात कराने की हकदार – सुप्रीम कोर्ट

  • September 29, 2022


    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि अविवाहित महिलाएं भी (Unmarried Women also) आपसी सहमति से (By Mutual Consent) 20-24 सप्ताह की अवधि में (Over a Period of 20-24 Weeks) गर्भपात कराने की हकदार हैं (Entitled to Abortion) । अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं। विवाहित, अविवाहित महिलाओं के बीच का अंतर असंवैधानिक है।


    न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप से गर्भधारण करने वाली अविवाहित महिलाओं को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स से बाहर करना असंवैधानिक है। शीर्ष अदालत ने कहा, सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं।

    कोर्ट ने कहा कि प्रजनन स्वायत्तता के अधिकार अविवाहित महिला को विवाहित महिला के समान अधिकार देते हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में 2021 का संशोधन विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच अंतर नहीं करता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच अंतर को कायम नहीं रखा जा सकता। पीठ ने कहा, महिलाओं को स्वतंत्र रूप से अधिकारों का प्रयोग करने की स्वायत्तता होनी चाहिए।

    23 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) अधिनियम और 24 सप्ताह की गर्भावस्था तक गर्भपात की अनुमति देने के लिए विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच भेदभाव को खत्म करने के नियमों की व्याख्या करेगा। शीर्ष अदालत ने 21 जुलाई को 25 वर्षीय लड़की को 24 सप्ताह के गर्भ को गिराने की मंजूरी दी थी।

    Share:

    गैस रिसाव से अलीगढ़ की अल-दुआ मीट फैक्ट्री में दर्जनों लोग बीमार

    Thu Sep 29 , 2022
    अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में (In Aligarh, Uttar Pradesh) गुरुवार को अल-दुआ मीट फैक्ट्री में (In Al-Dua Meat Factory) गैस रिसाव से (Due to Gas Leak) दर्जनों लोग (Dozens of People) बीमार हो गए (Have become Sick) । एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री को तुरंत खाली करा लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved