• img-fluid

    दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, CM केजरीवाल ने बताया- क्या-क्या खुलेगा

  • May 28, 2021

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।

    कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को खोलने का आदेश
    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया, ‘दिल्ली में 31 मई से निर्माण गतिविधियों की बहाली और कारखानों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1।5 प्रतिशत हो गई है। लेकिन वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।’

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों (Coronavirus in Delhi) में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 केस आए हैं, जबकि 117 मौतें दर्ज की गई। 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं, वहीं 15 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत का आंकड़ा हैं। दिल्ली में 30 मार्च को 992 केस सामने आए थे, वहीं 15 अप्रैल को राजधानी में 112 संक्रमितों की मौत हुई थी। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी हो गई है, जो 24 मार्च के बाद सबसे कम है। 24 मार्च को दिल्ली में संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी।

    Share:

    Mayawati पर आपत्तिजनक कमेंट कर बुरे फंसे Randeep Hooda, Twitter पर उठी गिरफ्तारी की मांग

    Fri May 28 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इन दिनों विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की तरह ही अब रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी विवादों में घिर गए हैं। इन दोनों एकट्रेस की तरह ही रणदीप हुड्डा ने भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved