जबलपुर। डुमना क्षेत्रातंर्गत घने जंगल में बसती जा रहीं आबादी के बाद अब वन्य प्राणियों की सड़क पर चहलकदमी बढ़ गई है। जिस कारण बीती सड़क पर घूम रहे सवा साल करीब के शावक तेंदूआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को वाईल्ड लाईफ सेंटर पहुंचाया, जिसके बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई।जानकारी अनुसार शहर के आसपास लगे जंगलों में तेंदूआ व उसकी फेमिली की चहलकदमी जब तब देखी गई है। खमरिया व डुमना सहित नयागांव क्षेत्र में तेंदूए व उनके शावक कई मर्तबा लोगों को नजर आये। लोगों व वन्य प्राणी दोनों की सुरक्षा को लेकर फॉरेस्ट की ओर से एहितयाती कदम उठाये गये है, जिस पर नयागांव व डुमना के अधिकांश रहवासी इलाकों व पहाड़ों पर सीसीटीव्ही कैमरें भी लगाये गये है, ताकि उनकी हरकतों पर नजर रखी जा सके। वहीं बताया जा रहा है कि घने जंगलों को काटकर अब उक्त क्षेत्र में बसती जा रहीं आबादी से वन्य प्राणी के जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है। जिस कारण उन्हें मजबूरन सड़कों पर नजर आना पड़ रहा है। यहीं वजह रही कि बीती देररात करीब 12 बजे के लगभग एक सवा साल के करीब की उम्र का तेंदूआ शावक सड़क पर आ गया और उसी समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पूरा कुनवा है मौजूद
वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तेंदूए की मौत हुई है, उसका कुनवा भी उसी क्षेत्र में निवासरत् है। बताया जा रहा है कि जिस तेंदूए शावक की मौत हुई है, उसकी मॉ और तीन अन्य शावक भी वहां पर रहते है। आसपास सुरक्षा के लिये बनायी गई दीवारों व अन्य इंतजमात के कारण कम उम्र के शावक उन्हें आसानी से पार नहीं कर पाते, इस कारण वह यहां वहां भटकते हुए सड़कों पर आ जाते है और हादसे का शिकार हो जातेे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved