• img-fluid

    बारातियों से भरी मारुतिवेन को अज्ञात डंपर ने मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल

  • December 11, 2020

    राजगढ़ । जिले के जीरापुर -माचलपुर रोड़ पर कलबसीखेड़ा जोड़ के समीप गुरुवार रात बारातियों से भरी मारुतिवेन को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मारुति सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने झालावाड़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु की।

    जीरापुर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय के अनुसार बीती रात जीरापुर-माचलपुर रोड़ स्थित कलबसीखेड़ा जोड़ के समीप बारातियों से भरी मारुतिवेन को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मारुतिवेन सवार हरीओम (17) पुत्र रामगोपाल दांगी और रोशन (36) पुत्र देवीलाल दांगी निवासी सादलपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ओमप्रकाश (22) पुत्र शांतिलाल दांगी निवासी सादलपुर ने झालावाड़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कैलाश पुत्र मांगीलाल, राजीव पुत्र फूलसिंह, कमल पुत्र बद्रीलाल, संजय और विशाल पुत्र कंवरलाल दांगी निवासी सादलपुर गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने शिवसिंह पुत्र फूलसिंह दांगी निवासी सादलपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

    Share:

    हेलिकॉप्टर में विदा कराकर आई नई नवेली दुल्हनिया, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

    Fri Dec 11 , 2020
    राजस्थान। राजस्थान के भरतपुर में एक दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय बनी हुई है। भरतपुर के गाँव छतरपुर के लोगों के लिए शायद यह पहला मौका था, जब गाँव की बेटी हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल जा रही थी। दुल्हन के ससुर हेलीकॉप्टर से विदाई देना चाहते हैं। हेलीकॉप्टर पांच लाख रुपये खर्च करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved