राजगढ़ । सारंगपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर होटल के सामने स्थित दुकान से अज्ञात बदमाश दस नग टायर चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 94 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम टिकला थाना मोहना ग्वालियर निवासी कैलाश (40) पुत्र रामचरण परिहार ने बताया कि 15 दिसम्बर की रात को अज्ञात बदमाश हाइवे से लगी दुकान का ताला तोड़कर 10 नग टायर चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत 94 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।