भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित बेनजीर ग्राउंड के पास बुधवार की रात युवक पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटना स्थल के आस पास रहने वाले संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार शाहजैब मलिक खान पुत्र स्वर्गीय अब्दुलमलिक खान (32) शहीद नगर में रहता है और इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बीती रात वह स्टेट बैंक चौराहा पर एक्टिवा पर बैठा फोन पर बात कर रहा था। तभी बाइक सवार युवक वहां से गुजरे और शाजैब को किसी ने पत्थर मारा, उन्हें लगा कि बाइक वालों ने पत्थर मारा है। वह युवकों का पीछा करते हुए बेनजीर ग्राउंड तक पहुंचे। हालांकि वह उन्हें चकमा देने में कामयाब हो गए।
वहां से लौटते समय ग्राउंड के पास ही उनपर किसी ने कांच की बॉटल में भरा ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। फरियादी ने पलटकर देखा तो दो युवक भागते नजर आए। पदार्थ शरीर पर गिरते ही उन्हें जलन होने लगी। उन्होंने तत्काल घर वालों को कॉल कर मामले की जानकारी दी और हमीदिया अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। इसके बाद में फरियादी ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। उल्लेखनीय है कि बेनजीर ग्राउंड में इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी लेबर ठहरी हुई है। इसी के साथ ग्राउंड के सामने स्थित मोतिया तालाब की बाउंड्री पर भी यहां देर रात तक अस्माजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved