इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (University Teaching Department) में हमेशा ही विद्यार्थियों (students) के लिए नवाचार किया जाता रहा है। आइईटी (इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी) विभाग में सर्टिफिकेट, डिग्री और पीजी के तीन अलग-अलग कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं।
शैक्षणिक सत्र 2024- 25 कॉलेज में जुलाई से शुरू होगा यूनिवर्सिटी के आइईटी विभाग (IET department) में इस बार कंप्यूटर विज्ञान बिजनेस सिस्टम विषय में 4 वर्षीय यूजी डिग्री के साथ ही 2 वर्षीय पीजी के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक को लेकर नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, साथ ही 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स एंबेडेड सिस्टम व इंटरनेट का थिंग्स शुरू करने जा रहा है।
अलग-अलग तरह के कोर्स शुरू करने के पीछे आइईटी विभाग के जानकारों का मानना है कि तकनीक हमेशा आगे बढ़ रही है और तकनीक के अनुसार ही वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर सभी जरूरतो को पूरा करना होगा, तभी समग्र शिक्षा में हमारे विद्यार्थी आने वाले चैलेंज को पूरा कर सकेंगे। पुराने कोर्स की सामग्री में भी समय-समय पर बदलाव किए गए हैं। आज की आवश्यकता के अनुसार यह कोर्स नए शैक्षणिक सत्र में शुरू किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों को नई संभावनाओं में अवसर प्रदान करेंगे। इन नए कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी से अनुमति मिल चुकी है।
चुनावी असर खाली-खाली केंपस
यूनिवर्सिटी की खंडवा रोड कैंपस इस समय खाली खाली नजर आ रहा है ज्यादातर प्रोफेसर और कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुकी है वही कक्षाएं भी अब सीमित संख्या में ही लग रही है छात्र भी छुट्टियां का आनंद ले रहे हैं हालांकि सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं ही जारी है बाकी परीक्षाओं का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार बना हुआ है, यूनिवर्सिटी की आगामी परीक्षाएं अब लोकसभा चुनाव के एक सप्ताह बाद ही शुरू हो पाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved