इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नैक निरीक्षण से पहले 30 करोड़ खर्च कर यूनिवर्सिटी सुधरेगी व्यवस्थाएं

  • शिक्षक की कमी दूर होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर की सुधरेगा

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नेशनल एसेसमेंट एंड एग्रीगेशन काउंसिल (नेक) का अगले साल दौरा होगा इसके लिए यूनिवर्सिटी का डाटा कंपाइल किया जा चुका है अब निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं को दिखाना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी इस पर लगातार विभाग अध्यक्षों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है।

यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अब शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी नई भर्ती हो रही है इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में भी काफी हद तक सुधार किया जा रहा है अलग-अलग मन में तकरीबन 30 करोड़ के विकास कार्य यूनिवर्सिटी में कराए जाना है दरअसल नेक निरीक्षण के पहले यूनिवर्सिटी अपनी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करना चाहती है ताकि ए डबल प्लस ग्रेड हासिल की जा सके, शिक्षकों की नई भर्ती के साथ ही 4 करोड़ की लागत से भौतिक अध्ययनशाला 7 करोड रुपए से आई आईपीएस में उन्नयन, तकरीबन 5 करोड रुपए का सामाजिक विज्ञान और 4 करोड रुपए अर्थशास्त्र विभाग में काम होंगे इसके साथ ही 10 करोड रुपए मल्टी स्टोरी आवाज पर भी खर्च किए जाने हैं इन सब कवायत के पीछे यूनिवर्सिटी में व्यवस्थाओं को बेहतर दिखाना तो है ही इसके साथ ही सबसे बड़ी चुनौती पाठ्यक्रम अध्ययन अध्यापन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन आदि पहलुओं को नेट की टीम के सामने एक्सीलेंट प्रस्तुति देना है।

छात्रों से लिए जाएंगे फीडबैक
यूनिवर्सिटी को सबसे ज्यादा चिंता छात्रों से लिए जाने वाले फीडबैक की रहेगी इसके लिए सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि नैक टीम के दौरे को लेकर अभी समय रहते छात्रों से बेहतर कम्युनिकेशन करते हुए उनकी समस्याओं और उनके सुझाव लिए जाएं ताकि टीम के सामने छात्र एक बेहतर प्रेजेंटेशन यूनिवर्सिटी का दे सके हालांकि नेक निरीक्षण टीम ऑनलाइन भी छात्रों से सवाल-जवाब कर सकती है।

Share:

Next Post

फिर निरस्त हुई अहमदाबाद जाने और आने वाली उड़ानें, हंगामा

Tue Dec 12 , 2023
एलायंस एयर ने निरस्त की उड़ान, पहले भी कंपनी कई बार निरस्त कर चुकी अहमदाबाद और दिल्ली की उड़ानें इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर पिछले कुछ समय से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है। कल फिर एक बार कंपनी ने अहमदाबाद उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस […]