उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता और कला के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, संजय नाहर, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे युवा देश भारत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं खेल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि देश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने पहल की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved