img-fluid

परीक्षा परिणामों में लापरवाही कर विवि कर रहा विद्यार्थियों को प्रताडि़त

January 20, 2023

जबलपुर। एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय में लगातार मूल्यांकन संबंधी लापरवाही एवं हाल ही में एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोर लापरवाही एवं विश्वविद्यालय में दलालों की सक्रियता एवं उनको अधिकारियों के संरक्षण प्राप्त होने के मामले में विश्वविद्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी, विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक सेठी ने बताया कि की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 1 वर्ष से घोषित विभिन्न परीक्षा परिणामों में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है, जिसके संबंध में लगातार छात्र संगठन एवं छात्रों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जाती रही हैं। परंतु विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा हैं। हाल ही में घोषित एलएलबी 2 सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भी लॉ ऑफ प्रॉपर्टी, लैंड लॉ ऑफ मप्र आदि विषय में अधिकांश छात्रों को 0 अंक तक प्रदान किया गए हैं।


यह की पूर्व में भी जारी परीक्षा परिणाम के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से आश्वस्त किया गया था कि परीक्षा परिणामों में सुधार कराया जाएगा, परंतु अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह का सुधार नहीं किया गया। जिससे छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर है तथा उनका भविष्य अंधकार में बना हुआ है। उपरुक्त समस्या का कारण विभागाध्यक्षो द्वारा अपने चहेते शिक्षकों को ही मूल्यांकन कार्य के लिए चयनित किया जाना है। वही दूसरी और विभिन्न कार्य के लिए विश्वविद्यालय में आने वाले छात्रों से विश्वविद्यालय परिसर में घूम रहे दलालों द्वारा जल्द कार्य कराए जाने का लालच देकर धन उगाही की जाती है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से देवकी पटेल, एजाज अंसारी, शाहनवाज अंसारी, अपूर्व केसरवानी, सैफ मंसूरी, सक्षम यादव, एंड्रियास मसीह आदि अन्य उपस्थित थे।

Share:

दवा की जांच में चला पता क्यों खराब हुई मरीजों की सेहत

Fri Jan 20 , 2023
जिला अस्पताल में बिगड़ी थी मरीजों की तबीयत, धार की कंपनी का सैंपल जांच में फेल जबलपुर। जिला अस्पताल जबलपुर में मरीजों की सेहत क्यों बिगड़ी थी इस बात पर से पर्दा उठ गया है। लिक्विड सोडियम कंपाउंड आईवी फ्लूड में जांच के दौरान खतरनाक बैक्टीरियल फंगस होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल में मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved