इंदौर।लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी के चलते यूनिवर्सिटी (University) की परीक्षाएं (exam) तकरीबन 2 से 3 महीने देरी से शुरू होंगी, वहीं यूजी (UG) फाइनल ईयर की परीक्षा मार्च में शुरू हुई थी, इसमें ज्यादातर विषयों की परीक्षा (exam) अगले सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी और 30 अप्रैल तक इनके परिणाम भी जारी करने की योजना बना ली गई है।
लोकसभा चुनाव का मतदान 13 मई को इंदौर में होना है। इसके एक सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। वर्तमान में यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाए जारी हैं। इसमें बीए और बीएसई को छोडक़र बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह से पहले समाप्त हो रही हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रश्न पत्र के साथ ही मूल्यांकन व्यवस्था को शुरू किया गया है, ताकि फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सके। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन अलग-अलग चरणों में परिणाम जारी करने की योजना बनाई है। पहले चरण का परिणाम 30 अप्रैल को आ जाएगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने फाइनल ईयर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तकरीबन 850 शिक्षकों की तैनाती की है। परीक्षा विभाग के अनुसार हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, होटल मैनेजमेंट और फॉरेन ट्रेड के परिणाम तो इस महीने के आखिर में विद्यार्थियों को सौंप दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved