मॉस्को: रूस (Russia) की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Attack On Perm State University) पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया है. जान बचाने के लिए कई छात्रों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई. हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए.
अज्ञात हमलावर ने यूनिवर्सिटी पर किया हमला
बता दें कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर ये अटैक आतंकी हमला है या नहीं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है.
हमले का वीडियो आया सामने
हमले के बाद यूनिवर्सिटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र बिल्डिंग की खिड़की से नीचे कूदते हुए दिख रहे हैं. हमलावर के डर से छात्र ऐसा कर रहे हैं.
#BREAKING: Eight people were confirmed killed, six injured in a shooting on the campus of a university in the Russian city of Perm. Perm shooter has reportedly been neutralized, it’s said the weapon was lethal. The university says 4 people are wounded. pic.twitter.com/Vsl981WUlC
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 20, 2021
जान लें कि रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी बहुत फेमस यूनिवर्सिटी है. यहां छात्र दूर-दूर से पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन अचानक यहां फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर ने छात्रों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि रूस में पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं.
चेचन्या में कुछ साल पहले कई आतंकी हमले हुए थे. रूस अपने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत अलर्ट रहता है. हमलावर को मारने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि बंदूकधारी क्या यूनिवर्सिटी का कोई छात्र था या आतंकी था? अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved