नई दिल्ली । संयुक्त विश्व कुश्ती संघ (United World Wrestling Federation) ने भारतीयन कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता रद्द कर दी (Canceled Membership) । चुनाव नहीं होने की वजह से कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी गई है। संयुक्त विश्व कुश्ती संघ ने भारतीयन कुश्ती संघ को चिठ्ठी लिख कर 15 जुलाई तक चुनाव करवाने के लिए कहा था।
आपको बता दे की कुछ समय पहले भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने फेडरेशन को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया था और चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने कहा कि बृज भूषण को बचाने की कोशिश के कारण ऐसा हुआ। शरण सिंह पर पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। स्वाति ने एक्स पर लिखा, “विश्व कुश्ती ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया है। एक कथित यौन अपराधी को बचाने की कोशिश के चलते अब विदेश में भारत का तिरंगा झंडा नहीं लहराएगा और राष्ट्रगान नहीं बजेगा। देश का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है? देश और बृजभूषण में से एक को चुनना था और आपने बृजभूषण को चुना।”
दिल्ली पुलिस ने पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354ए (यौन टिप्पणी करना), 354डी (पीछा करना) के तहत 1,000 पन्नों से अधिक की चार्जशीट अदालत के समक्ष दाखिल की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved