संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव अंटोनियो गुटेरस (Secretary General Antonio Guterres) ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन और कमला हैरिस (Democratic Party leader Joe Biden and Kamala Harris) को बधाई दी है।
सरां के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,”महासचिव गुटेरस ने पिछले सप्ताह संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अमेरिकी लोगों को बधाई दी है। श्री गुटेरस ने राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति बनने पर दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के बीच साझेदारी आज दुनिया के सामने आने वाली खतरनाक चुनौतियों को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक आवश्यक स्तंभ है।”
गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवंबर संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने बाजी मार ली है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार तथा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के आधिकारिक नतीजे हालांकि अभी घोषित नहीं हुये हैं लेकिन दुनिया भर के नेताओं तथा राजनेताओं ने पहले ही श्री बिडेन को जीत की बधाई दे दी है। श्री बिडेन ने भी बीते शनिवार को अपनी साथी कमला हैरिस के साथ राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुये राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपनी जीत का दावा किया था।
अमेरिका के सभी प्रमुख मीडिया संस्थान श्री बिडेन को पहले ही विजयी घोषित कर चुके हैं, हालांकि श्री ट्रम्प ने तर्क दिया है कि दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है और यह चुनाव धोखाधड़ी था। वह जल्द ही अपनी जीत के दावे को लेकर अदालत का रुख करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved