img-fluid

संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को स्थगित किया

November 27, 2021


नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर (November 29) को होने वाली ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) (संसद तक) को स्थगित करने (Postponed) का फैसला किया है ।


किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि संसद कूच करने का कार्यक्रम स्थगित हुआ है खत्म नहीं हुआ है, हम इस पर 4 तारीख को फैसला लेंगे। सरकार को किसानों के सारे मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा से बात करना होगा और बिना MSP के हमारा मोर्चा वापस नहीं होगा। हम सरकार की आज की घोषणाओं से सहमत नहीं है ।

उन्होंने कहा कि 29 तारीख के प्रस्तावित कार्यक्रम को हमने स्थगित कर दिया है और 4 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की फिर से बैठक होगी और उसमें हम आगे का कार्यक्रम तय करेंगे ।
टिकैत ने कहा कि सरकार ने अभी तक किसानों की मौत, लखीमपुर खीरी की घटना, MSP और हम पर हुए मुकदमें पर कोई जवाब नहीं दिया है। हमारी प्राथमिकता है कि MSP पर कानून बने इसलिए हम सरकार से कहना चाहते हैं कि MSP पर हमें कानून बनाकर दें ।

Share:

कर्ज न लौटा पाने से परेशान परिवार के 5 लोगों ने खाया ज़हर, दो बेटियों की मौत, 3 अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

Sat Nov 27 , 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal suicide) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पिपलानी थाना इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश (Family Consume Poison) की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved