img-fluid

यूके बना भारत का चौथा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट, चीन को पछाड़ा

June 17, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अंग्रेज भारतीय सामानों (indian goods) पर फिदा हैं। इसकी गवाही ये आंकड़े दे रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम यानी यूके (UK) मई में भारत का चौथा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट (Export Market) बन गया है। इस मामले में इसने चीन (China) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में पिछले साल यूके छठे स्थान पर था। मई में यूके को निर्यात एक तिहाई बढ़कर 1.37 अरब डॉलर हो गया, जबकि चीन को एक्सपर्ट में पिछले महीने 3 फीसदत की वृद्धि के बावजूद यह 1.33 डॉलर अरब डॉलर ही पहुंच पाया।

क्या-क्या सामान मंगाया यूके ने
मई के लिए अलग-अलग डेटा तुरंत उपलब्ध नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों के ट्रेंड से पता चला है कि यूके ने अपने यहां मशीनरी, खाद्य पदार्थ, दवाएं, कपड़ा, आभूषण, आयरन एंड इस्पात जैसी वस्तुओं का भारत से आयात किया।


वाणिज्य विभाग के डेटा के मुताबिक भारत के टॉप-10 प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट में मई में अच्छी ग्रोथ देखी गई, जबकि इनमें से कुछ देशों को निर्यात एक साल से अधिक समय तक सुस्त था। इन देशों में मई में भारत के निर्यात किए गए कुल माल का 52 फीसद हिस्सा शामिल है। मई में भारत का ट्रेड इंपोर्ट 9.13 फीसद बढ़कर 38 अरब डॉलर हो गया।

किस देश को भारत सबसे अधिक करता है एक्सपोर्ट
यूएसए 13 फीसद की ग्रोथ के साथ भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बना रहा। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का स्थान रहा, जिसमें 19 फीसद की वृद्धि देखी गई। नीदरलैंड भारत का तीसरा सबसे बड़ा एक्स्पोर्ट मार्केट है। यहां मई में एक्सपोर्ट लगभग 44 फीसद की वृद्धि के साथ 2.19 अरब डॉलर तक पहुंच गया। अन्य देशों में सऊदी अरब (8.46 फीसद), सिंगापुर (4.64 फीसद), बांग्लादेश (13.47 फीसद), जर्मनी (6.74 फीसद), फ्रांस (36.94 फीसदत) शामिल हैं।

भारत के इंपोर्ट मार्केट
टॉप-10 इंपोर्ट मार्केट्स में से केवल सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड से मई में आने वाले शिपमेंट में क्रमशः 4.11 फीसद और 32.33 फीसद की कमी आई। शेष आठ में मई में वृद्धि देखी गई, जो कुल ट्रेड इंपोर्ट के अनुरूप है, जो 7.7 फीसद बढ़कर 61.91 अरब डॉलर हो गया।

Share:

देशभर में बकरीद की धूम, मस्जिदों में उमड़ी भीड़, अदा की विशेष नमाज

Mon Jun 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर में आज ईद-अल-अजहा (बकरीद) (Eid al-Adha (Bakrid) मनाई जा रही है. मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहारों (Biggest festivals of Muslims.) में से एक बकरीद (Bakrid) को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद का त्योहार मनाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved