नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में मानव अधिकारों के हनन का रोना रोने वाले लोगों को पाकिस्तान में हिन्दू-सिख अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों का हनन नहीं दिखाई पड़ा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान से बाघा सीमा से भारत पहुंचे हिन्दू और सिख समुदाय के लोगों दर्द से साफ पता चलता है कि वहां पर इन लोगों के साथ क्या-क्या अत्याचार हो रहा है। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्री कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा के नेता जयभगवान गोयल ने बुधवार को पाकिस्तान से आए इन शरणार्थी परिवारों हरसम्भव मदद देने का एलान किया है।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू-सिखों परिवारों को उनका संगठन प्रत्येक तरह की सहायता उपलब्ध करवाएगा| उन्हें निजी तौर के साथ साथ सरकारी स्तर पर भी सुविधाएं प्राप्त करवाने की कोशिश करेगा।
इसके अलावा देश की नागारिकता इन हिन्दू-सिख परिवारों को दिलवाने के लिए भी हरसम्भव मदद करेगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पाकिस्तान से आए हिन्दू-सिख परिवारों को यथाशीघ्र भारत की नागरिकता देने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved