• img-fluid

    कुतुब मीनार में हनुमान चालीसा का जाप कर रहे यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • May 10, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को कुतुब मीनार (Qutub Minar) पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का जाप कर रहे (Chanting) यूनाइटेड हिंदू फ्रंट (United Hindu Front) के एक दर्जन से ज्यादा (More than a Dozen) कार्यकर्ताओं (Activists) को हिरासत में लिया (Detained) ।


    लाउडस्पीकर विवाद के बीच हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने मंगलवार को अन्य हिंदू संगठन के साथ कुतुब मीनार में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद से ऐतिहासिक स्मारक के बाहर सुबह से ही दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ जवान भारी संख्या में तैनात हैं।

    यूएचएफ के कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने अन्य हिंदू संगठनों से बड़ी संख्या में कुतुब मीनार पर जुटने का आह्वान किया, साथ ही हनुमान चालीसा के जाप में शामिल होने की भी अपील की। जयभगवान गोयल ने कहा कि मुझे मेरे ही आवास में नजरबंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी मेरे घर के बाहर हैं। वे मुझे जाने नहीं दे रहे हैं।

    राइट-विंग ग्रुप की मांग है कि कुतुब मीनार के अंदर की मस्जिद को मंदिर घोषित किया जाए और उसके परिसर में हनुमान चालीसा के जाप की अनुमति दे दी  जाए, साथ ही कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ कर दिया जाए। जैसे ही कार्यकर्ता ऐतिहासिक मीनार पर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए आगे बढ़े पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। उन्हें पास के महरौली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

    Share:

    रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब ट्रेनों में नहीं होंगे Guard! जानिए क्यों

    Tue May 10 , 2022
    नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अब आपके ट्रेन में गार्ड नहीं होंगे. दरअसल, रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी करते हुए रेल गार्ड के पदनाम को बदल दिया है. अब ट्रेन में तैनात रहने वाले गार्ड (Train Guard) ट्रेन मैनेजर (Train Manager) कहलाएंगे. रेलवे बोर्ड (Railway Board) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved