• img-fluid

    श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इकाई तीन से विद्युत उत्‍पादन शुरू

  • July 31, 2021

    भोपाल। मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (Madhya Pradesh Power Generating Company) की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Shree Singaji Thermal Power Project) 660 मेगावाट क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई (super critical unit) क्रमांक तीन को 31 जुलाई को प्रात: 11.39 बजे सिस्‍ट्म के साथ पुन: सफलतापूर्वक सिक्रोंनाइज कर दिया गया। यह इकाई गत वर्ष अगस्‍त में टरबाइन ब्‍लेड में आई खराबी के कारण बंद कर दी गई थी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रबंधन ने इकाई को सफलतापूर्वक सिक्रोंनाइज करने के लिए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की चारों इकाइयों से वर्तमान में सतत् विद्युत उत्पादन हो रहा  है। 


            उल्लेखनीय है कि इकाई क्रमांक तीन के एचआईपी टरबाइन में अगस्त 2020 में पीजी टेस्ट की तैयारी के समय टरबाइन बिअरिंग्स में अत्यधिक वाइब्रेशन की समस्या आई थी। मूल निर्माता कंपनी एवं  पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा विस्‍तृत निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि इकाई के टरबाइन की कुछ ब्लैड्स टूट गई थीं।  आवश्यक सुधार उपरांत इसे पुनः स्थापित कर एवं इकाई के शेष संयंत्रों के सुधार के बाद आज  इकाई की  रि-कमीश्निंग की गई। 

    Share:

    एलोन मस्क बनाम ऐप्पल: टेस्ला के सीईओ ने फिर से कुक पर निशाना साधा।

    Sat Jul 31 , 2021
      एप्पल यूज़र्स (apple usrrs) की हमेशा शिकायत (complainरही है कि उन्हें एप्पल (apple) एप स्टोर (app store) से कोई भी बड़ा एप डाउनलोड (download) करने के लिए उसे खरीदना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें एप्पल द्वारा निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है । जिसको देखते हुए टेस्ला (TESLA) के सी.ई.ओ एलोन मस्क (CEO, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved