• img-fluid

    Unit 8200: इजरायल की वो सीक्रेट एजेंसी, जिसने pager attack से तोड़े हिजबुल्लाह के हौसले!

  • September 19, 2024


    नई दिल्ली. लेबनान (Lebanon) में इजरायल (Israel) की ओर से किए गए पेजर अटैक (pager attack) ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. पेजर के बाद वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) अटैक भी हुआ. इजरायल भले इसे स्वीकार नहीं कर रहा हो, लेकिन फिलहाल लेबनान पर अटैक करने का प्लान कोई दूसरा देश नहीं बना सकता है. न्यूज एजेंसीकी रिपोर्ट में दावा है कि इस पेजर अटैक को इजरायल की सीक्रेट साइबर ब्रांच ‘यूनिट 8200’ ने अंजाम दिया है. यह एजेंसी इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके साथ मिलकर ऑपरेशन जरूर करती है.



    एक साल से चल रही थी तैयारी
    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि यूनिट 8200 बीते एक साल से पेजर अटैक की योजना बना रही थी. एक साल से इस साइबर ब्रांच के एजेंट्स इसकी कोशिश कर रहे थे कि पेजर में विस्फोटक कैसे डाला जाए. आखिरकार अब उन्हें कामयाबी मिली. ये यूनिट हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन के डेवलपमेंट स्टेज का हिस्सा थी.

    यूनिट 8200 में काम करते हैं बेस्ट एजेंट्स
    इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के रिसर्च डायरेक्टर योसी कुपरवासेर का एक बयान आया है. उन्होंने कहा, हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि पेजर अटैक के पीछे कोई सैन्य खुफिया इकाई शामिल थी. लेकिन उन्होंने आगे कहा कि यूनिट 8200 के एजेंट्स इजरायली सेना के सबसे बेस्ट ऑफिसर्स हैं. हम इस यूनिट में केवल उन्हीं लोगों को चुनते हैं जो बेस्ट होते हैं.’ बता दें कि इस यूनिट की तुलना US नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी से भी की जाती है.

    यूनिट 8200 के दो बड़े ऑपरेशन
    1. इजरायल की सीक्रेट साइबर ब्रांच यूनिट 8200 ने साल 2018 में पश्चिमी देश पर इस्लामिक स्टेट के हवाई हमले को फेल किया था. इस बात का खुलासा IDF (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने किया था.

    2. दावा है कि यूनिट 8200 स्टक्सनेट हमले का हिस्सा भी थी. इसी हमले के जरिये इजरायल ने ईरानी परमाणु सेंट्रीफ्यूज को अक्षम कर डाला था.

    PMO को रिपोर्ट करती है यूनिट 8200
    मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूनिट 8200 इजरायल में डायरेक्ट PMO को रिपोर्ट करती है. मोसाद के साथ भी ये कई ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. इज साइबर ब्रांच ने एकदम से पेजर अटैक नहीं किया, बल्कि पहले इसका ट्रायल किया. जब उनका ट्रायल सफल हुआ, फिर लेबनान में इतना बड़ा अटैक किया गया.

    Share:

    निगरानी मिशन के दौरान बंगाल की खाड़ी में क्रैश हुआ घातक ड्रोन, US से लिया था लीज पर

    Thu Sep 19 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा अमेरिका से लीज (Lease from America) पर लिया गया MQ-9B SeaGuardian ड्रोन बुधवार को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक तकनीकी खराबी (Technical fault) के कारण क्रैश (Crash) हो गया। ये घातक ड्रोन (Deadly drone) चीन तक के इलाकों तक निगरानी करता था। नौसेना ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved