मच्छर, चूहे और कीड़ों को भागने के लिए पुराने हो गए स्प्रे और घर में जगह-जगह दवाई छिड़कने के तरीके। अब नई तरीके की मशीन आगाई है जो ना ही स्प्रे की तरह बास मारती है और ना ही इनसे घर में छिड़की दवाइयों की तरह इनसे बच्चों को खतरा रहता है। ये शांति से अपना काम करते है और आपके पास मच्छर या कीड़े भटकने नहीं देते। ये नई टेक्नॉलजी पर का इस्तेमाल कर मच्छरों और कीड़ों को भगाते या मारते है। आज के समय में जहां बीमारियों का जड़ बन चुके मच्छरों को भगाना बेहद जरूरी हो गया है, एसे में इन उपकरणों का महत्व और बढ़ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved