डेस्क: बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में इन दिनों एक अजीब माहौल देखने को मिल रहा है. आमतौर पर लोग रात में अपने घरों में ताले लगाकर सोते हैं, लेकिन इस गांव में दिन में भी लोग अपने घरों पर ताला लगाकर कैद रहने को मजबूर हैं. दरअसल बीते 10 दिनों में लगातार 10 घरों में चोरी की वारदातों ने गांववालों की रातों की नींद उड़ा दी है. चोरों के आतंक से लोग इतने डरे हुए हैं कि अब वे दिन में भी अपने घरों में ताला लगाकर रहते हैं. गांव के लोग मानते हैं कि जब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक उनका डर बना रहेगा.
चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे साधु-संतों के घरों तक को निशाना बना चुके हैं. आम लोगों के अलावा, गांव के मंदिरों और आश्रमों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इस कारण गांव के श्रद्धालु और साधु-संत भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गांववालों ने चोरों से निपटने के लिए अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, गांव के युवाओं की टोली रातभर पहरा देकर गश्त कर रही है.
गांव के कई संपन्न परिवारों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. भरत सिंह, रामशंकर शर्मा, शामशरण शर्मा, राजीव कुमार सहित 10 से अधिक लोगों के घरों में चोरी हुई, जहां से चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी चोर को पकड़ने में नाकाम रही है. गांववालों ने पकड़ी दयाल थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
गांव के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस गश्त और सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनका मानना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है, और अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. बड़कागांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जब तक पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती, लोग इसी तरह अपने घरों में ताले लगाकर डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved