नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आदिवासी ग्रुप के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नजर आ रही हैं. वो आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत लेने पहुंची थीं.
सामूहिक विवाह समारोह में पहुंची थीं ममता
सीएम ममता बनर्जी अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा में आदिवासी सामूहिक विवाह में पहुंची थीं. इस दौरान उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार जिलों के 570 लोग शादी के बंधन में बंध गए. ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम राज्य सरकार की मदद से हुआ. ममता बनर्जी ने सभी दुल्हनों को 25-25 हजार रुपये का चेक भी सौंपा. विवाह समारोह आदिवासी महिलाओं के ग्रुप के साथ सीएम ममता भी थिरकती हुई नजर आईं. सीएम ममता का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बंगाल को लेकर दिया था ये बयान
इन दिनों सीएम ममता का एक बयान काफी चर्चा में है, जिसमें वो बंगाल के बंटवारे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है. भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है. मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी.’
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
ममता बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘अलगाववाद’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved