img-fluid

Unique Story: हॉस्पिटल में की प्रेमी से शादी, फिर 18 घंटे बाद हुई मौत

January 30, 2024

वाशिंगटन (Washington)। सोशल मीडिया पर एक कपल के प्यार की अनोखी दास्तां सामने आई है, जिसके बारे पढ़कर आप भी रो देंगे. दरअसल, एक बीमार महिला ने हॉस्पिटल (sick woman went to hospital) में अपने प्रेमी से शादी की इच्छा जाहिर की, शादी हुई भी, लेकिन ठीक 18 घंटे बाद महिला की मौत हो गई. मामला अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य का है. इस प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी वायरल हो रही है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर महिला को कौन-सी ऐसी बीमारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई? तो आपको बता दें कि महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी. ऐसे में उसने हॉस्पिटल के बेड पर ही प्रेमी संग शादी रचा ली.



महिला के इस अनोखी लेकिन अद्भुत लवस्टोरी को X यूजर (पहले ट्विटर) @PicturesFoIder ने शेयर किया है, जो नॉन ऐस्थेटिक थिंग्स (non aesthetic things) के नाम से जाने जाते हैं. अपने कैप्शन में लिखा है, ‘इस महिला की कैंसर से मौत से कुछ घंटे पहले एक अस्पताल में शादी हुई थी.’ 29 जनवरी की रात 8 बजे इसे शेयर किया गया और ये पोस्ट वायरल हो गया. अब 90 लाख लोगों ने इसे देखा है, वहीं 76 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 1 हजार कमेंट्स आए हैं, जबकि 27 सौ से ज्यादा रिट्विट हुए हैं.

इस पर कमेंट करते हुए नॉलेज लैब की चेयरपर्सन अनिता शर्मा (Anita Sharma, Chairperson at Knowledge Lab) ने लिखा है कि परफेक्ट कपल था, बहुत दुख की बात है. रिचक्वैक नाम के यूजर ने लिखा है कि जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों के सामने इतना गहरा प्यार और प्रतिबद्धता देखना हृदयविदारक और प्रेरणादायक है. इस दौरान वह अपने प्रियजनों के लिए शांति और आराम की कामना करती हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह एक ही समय में अद्भुत भी था और बहुत दुखदायी भी. उसके लिए अपने आखिरी कुछ घंटे बिताने का यह कितना सुंदर तरीका है.

हालांकि, ये पोस्ट भले ही अब वायरल हो रहा है, लेकिन घटना 22 दिसम्बर 2017 की है. महिला का नाम हीदर मोशर था. 22 दिसंबर 2017 को हार्टफोर्ड अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहने हीदर मोशर ने वेडिंग गाउन पहनकर अस्पताल के बेड पर डेविड के साथ शादी की. लेकिन शादी के 18 घंटे बाद अगले दिन 31 साल की हीदर की मौत हो गई. बता दें कि साल 2015 में एक स्विंग डांसिंग क्लास में इस जोड़े की पहली मुलाकात हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों को प्यार हो गया था. डेविड मॉशर ने बताया कि 23 दिसंबर 2016 को वे हीदर को प्रपोज करने वाले थे, लेकिन उन्हें पता चल गया कि वह कैंसर पीड़ित है. हालांकि, डेविड ने फिर भी उसे प्रपोज किया.

Share:

अमेरिका की एक चौथाई से ज्यादा आबादी किसी धर्म को नहीं मानती, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tue Jan 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) की एक चौथाई से ज्यादा आबादी किसी धर्म (Religion) को नहीं मानती. पिछले दो दशक में किसी धर्म को न मानने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 24 जनवरी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved