Damoh के पवित्र तीर्थ स्थल Kundalpur मे 16 अप्रैल को आचार पद पदारोहण महोत्सव सम्पन्न हुआ. इस बीच शहर के 1 mineral Water व्यापारी ने मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए plastic कचरा न हो इसके लिए अनोखी स्कीम शुरू की. इससे लोगों को Water फ्री मिला और गंदगी भी दूर हुई.
जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुंडलपुर धर्म नगरी मानी जाती है. यह स्थान आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनि महाराज की तपोभूमि रही हैं. इसी जगह एक पानी बेचने वाले व्यापारी ने अनोखा ऑफर निकाला है, जिसमें 4 पानी की खाली बोतल पर 1 पानी की भरी बोतल फ्री दी जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम शुरू की गई है.
इस अनोखे ऑफर के चलते लोग स्वच्छता का महत्व भी जान रहे हैं. दरअसल, 16 अप्रैल को आचार्य पद पदारोहण महोत्सव सम्पन्न हुआ, जिसमें करीब 5 से 6 लाख लोग यहां इकट्ठा हुए. तपती धूप में उनका गला न सूखे, इसके लिए दमोह के 1 मिनरल वाटर व्यापारी ने यहां पानी का स्टॉल लगाया और अनोखी स्कीम की शुरुआत की.
इस स्कीम से जहां लोगों को मिनरल वाटर फ्री मिला, वहीं मंदिर परिसर पर खाली बोतलें भी इधर-उधर फेंकी नहीं दिखीं. महोत्सव में शामिल हुए लोग पानी लेने के लिए इस ‘Save आज Safe कल’ स्टॉल पर पहुच रहे हैं. पंडालों से खाली बोतल ला कर इस स्टॉल से के डस्टबिन मे डाल रहे हैं, जिसके एवज में उन्हें पानी की एक भरी बोतल मिल रही है.
दरअसल, इस तपती धूप से लोग परेशान हैं और बॉडी में एनर्जी बनी रहे इसके लिए लोग ग्लूकोज, ऑरेंज जूस या फिर गन्ने के रस का सेवन कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर कुंडलपुर में देखने को मिली, जहां पानी की 1 बोतल मुफ्त मिलने पर अनुराग जैन पानी में ग्लूकोज मिलाकर पीते दिखाई दिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved