• img-fluid

    इस शख्‍स की हैं तीन पत्नियां, बोला- मैं नहीं करता कोई काम.. बीवियां चलाती हैं पूरा घर

    February 18, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक शख्‍स (person) अपनी अनूठी रिलेशनशिप (relationship) के कारण चर्चा में है. यह शख्‍स एक ही घर में अपनी 3 पत्नियों (wife) के साथ रहता है. शख्‍स का कहना है कि वह कोई काम नहीं करता है, उसकी तीनों पत्नियां ही जॉब (job) करती हैं. हाल ही में इस शख्‍स ने तीन पत्नियों संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर टीवी शो (tv show) में कई चौंकाने वाली बातें बताईं.

    शख्‍स ने शो के दौरान कहा- मैं शतरंज के राजा की तरह हूं, इसी कारण ज्‍यादा इधर-उधर मूव नहीं करता हूं. मेरी पत्नियां क्‍वीन की तरह हैं. वे ही घर चलाती हैं.

    39 साल के निक डेविस TLC के रियलिटी शो Seeking Sister Wife में अपनी तीन पत्नियों अप्रैल, जेनिफर और डेनियल के साथ नजर आए. निक की तीनों ही पत्नियां फुलटाइम जॉब करती हैं. निक ने कहा-अप्रैल मेरी पहली पत्‍नी हैं. हम दोनों की मुलाकात यूनिवर्सिटी में हुई. इसके बाद हम दोनों ही एक दूजे को दिल दे बैठे. हम दोनों 15 साल से साथ में हैं.


    निक और अप्रैल की जिंदगी में करीब दस साल पहले जेनिफर की एंट्री हई. अप्रैल और जेनिफर की मुलाकात काम करते हुए हुई. अप्रैल मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं, वहीं जेनिफर आईटी कंपनी में मैनेजर थीं.

    अप्रैल ने बताया कि जैसे ही उन्‍हें जेनिफर मिली, उन्‍हें पूरी उम्‍मीद थी वह निक को भी पसंद आएंगी. जेनिफर की उम्र तब 19 साल थी.

    फिर इन तीनों की जिंदगी में पिछले ही साल 22 साल की डेनियल की एंट्री हुई. डेनियल ने निक से शादी की. डेनियल की शादी से पहले जेनिफर ने पिछले साल जून में वेरा नाम की लड़की को जन्‍म दिया था.

    रियलटी शो के दौरान निक ने कहा-रात में मैं इन तीनों के ही बीच में सोता हूं. मेरा जब रोमांस करने का मन होता है, तब करता हूं. मैं तीनों ही पत्नियों का पूरा ध्‍यान रखने की कोशिश करता हूं.

    Share:

    जॉर्ज सोरोस के बयान पर जयशंकर ने किया पलटवार, बोले- 'कहानियां बनाते हैं ये...'

    Sat Feb 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । हाल में अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (American billionaire George Soros) ने अडानी मुद्दे (Adani issue) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा था. इसके बाद से वे चर्चा में आ गए. इसको लेकर अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने उनपर पलटवार किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved