• img-fluid

    चिली में अनोखा विरोध, प्रदर्शन में शामिल हुई 10 हजार मधुमक्खियां, निशाने पर आए 7 पुलिसवाले

  • January 05, 2022

    सैंटियागो। चिली (Chile) में राष्ट्रपति भवन के सामने एक ऐसा प्रदर्शन हुआ, जिसमें मधुमक्खियां (Bees) भी शामिल हुईं. इस दौरान मधुमक्खियों ने कम से कम सात पुलिसकर्मियों को अपना शिकार (Bees hunted seven policemen) बनाया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल, चिली (Chile) में भयानक सूखे (Drought) के चलते शहद उत्पादन प्रभावित हुआ है, मधुमक्खियों के खाद्य स्रोतों जैसे फूल-फसल आदि भी सूख गए हैं. इसी को लेकर मधुमक्खी पालने वालों (Beekeepers) ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने साथ कई बॉक्स लेकर पहुंचे थे, जिनमें मधुमक्खियां थीं.



    मधुमक्खियों (Bees) के डंक से कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने चारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. वैसे, चिली में सूखा कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार हालात काफी खराब हो गए हैं. 2010 से स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है. वैज्ञानिक इसके लिए जलवायु परिवर्तन को आंशिक रूप से दोषी करार दे रहे हैं. सूखे से इंसानों के साथ-साथ बेजुबानों के लिए भी पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. इसी वजह से चार मधुमक्खी पालक अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
    मधुमक्खी पालकों की मांग है कि शहद की कीमतों में सुधार किया जाए या शहद उत्पादकों को सब्सिडी प्रदान की जाए. वे राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से मिलना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपनी स्थिति से अवगत करा सकें. प्रदर्शनकारी अपने साथ 60 बॉक्स लेकर पहुंचे थे, जिनमें लगभग 10,000 मधुमक्खियां थीं. एक प्रदर्शनकारी जोस इटुरा ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि सैंटियागो के उत्तर में कॉलिना कम्यून में सूखे के चलते मधुमक्खियां मर रही हैं, जो न केवल उसके लिए बल्कि संपूर्ण पर्यावरण के लिए खतरनाक है. इसी को सबके सामने रखने के लिए हम प्रदर्शन करने आए हैं.
    वहीं, कृषि मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार मधुमक्खियों पर सूखे के प्रभाव को लेकर चिंतित है. उन्होंने बताया कि सरकार गंभीर पानी की कमी का सामना कर रहे 20 समुदायों को महीनों से सहायता प्रदान कर रही है. बता दें कि जलवायु परिवर्तन से सूखे और बढ़ते तापमान ने दुनिया भर में मधुमक्खियों की आबादी को प्रभावित किया है. पिछले साल साइंस जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया था कि उत्तरी अमेरिका में इसमें लगभग 50% और यूरोप में 17% की गिरावट आई है.

    Share:

    कोरोना महामारी के बाद श्रीलंका के 5 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे पहुंचे

    Wed Jan 5 , 2022
    कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) एक गहरे वित्तीय और मानवीय संकट (financial and humanitarian crisis) का सामना कर रहा है, क्योंकि वहां मंहगाई (inflation) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. खाद्य कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसके कारण उसके खजाने समाप्त हो रहे हैं. इसी के साथ आशंका है कि 2022 में श्रीलंका (Sri Lanka) दिवालिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved