नई दिल्ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक आने के साथ भारत का चुनाव आयोग (election Commission) मतदाताओं को वोटिंग को लेकर जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अभी तक स्कूलों, कॉम्यूनिटी सेंटर, सोसाइटी इत्यादि में वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान (awareness campaign) चलाया जाता था, लेकिन शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि पानी के 60 फीट नीचे से लोगों से अपील की गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चेन्नई में स्कूबा ड्राइविंग करने वाले लोग पानी के नीचे उतर गए।
चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र की सतह पर जाकर स्कूबा गोताखोरों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। चुनाव आयोग ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है। वीडियो जारी करते हुए आयोग ने लिखा, “एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल के तहत चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने नीलांकरई में साठ फीट पानी के नीचे मतदान प्रक्रिया को अंजाम देते हुए समुद्र में गोता लगाया।”
Ready to vote? Make a splash!
In a unique voter awareness initiative, scuba divers in Chennai dove into the sea, enacting the voting process sixty feet underwater in Neelankarai.
🎥 Credit : @TNelectionsCEO #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 #YouAreTheOne pic.twitter.com/wjRZZHRlh4
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 11, 2024
आपको बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है। परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह भी बता दें कि 17वीं लोकसभा विधानसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा। देश में लोकसभा के चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठे चरण का मतदान 18 मई और सातवां चरण 1 जून को हगा।
लोकसभा चुनावों के साथ-साथ डिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान 19 अप्रैल को होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा। ओडिशा में चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved