img-fluid

अनोखा विवाह : शादी में नहीं होगा दूल्हा लेकिन होंगे 7 फेरे, खुद से शादी रचाएगी यह युवती

June 02, 2022

वडोदरा. वैसे तो आमतौर पर शादी दो लोगों के बीच होती है, लेकिन गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में होने वाली ये शादी अन्य शादियों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें दुल्हन और दूल्हा (the bride and groom) एक लड़की ही है. वडोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने खुद से शादी करने का फैसला किया है. हालांकि इस खबर से हर कोई हैरान है. लेकिन क्षमा के इस फैसले के साथ उसके माता-पिता भी राजी हैं. 11 जून को क्षमा खुद के साथ शादी करेंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक क्षमा ने अपनी शादी के लिए लहंगा से लेकर ज्वैलरी तक की खरीदारी कर ली है. वह दुल्हन बनकर मंडप (pavilion) में बैठने को तैयार हैं. हालांकि उनके साथ फेरे लेने के लिए दूल्हा नहीं होगा. हालांकि ये अधिकांश लोगों के लिए अविश्वसनीय हो सकता है, लेकिन शादी पारंपरिक अनुष्ठान के साथ होगी.



क्षमा ने बताया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन वह दुल्हन बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया. इस फैसले से पूर्व क्षमा ने ऑनलाइन रिसर्च (online research) भी किया कि भारत में किसी महिला ने खुद से शादी की है कि नहीं. हालांकि इस दौरान क्षमा को कुछ संतोषजनक परिणाम नहीं मिले. क्षमा का कहना है कि शायद मैं अपने देश में सेल्फ लव का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं.

क्षमा ने कहा कि लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं. क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री का मंदिर चुना है. शादी में फेरे लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है, जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी.

Share:

कांग्रेस विधायक ने आपा खोया, सुपरवाइजर को जूते से पीटा, पहले भी रह चुके हैं विवादों में

Thu Jun 2 , 2022
झाबुआ । झाबुआ जिले (Jhabua District) के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया (Congress MLA Veer Singh Bhuria) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (viral) हो रहा है। वीडियो में विधायक जूते से सुपरवाइजर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो करीब 5 दिन पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved