img-fluid

MP में घटते मतदान प्रतिशत में सुधार लाने के लिए अनूठा प्रयास, 200 कलाकारों ने 72 घंटे में बनाई ये खास चीज

April 28, 2024

इंदौर: इंदौर (Indore) में मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए एक अनोखा आयोजन किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैप को फ्लेक्स के जरिए कार्डबोर्ड पर उतारा गया. इसे बनाने में करीब ढाई सौ वॉलिंटियर्स की मदद ली गई. 3 दिन की मेहनत के बाद 200 से ज्यादा कलाकारों (Artists) ने इसे बनाया.

वहीं, तकरीबन ढाई हजार स्क्वायर फीट का नक्शा बनाकर तैयार किया गया. जिसे ड्रोन की मदद से तस्वीर में कैद किया गया. इस नक्शे को मानव श्रृंखला की मदद से बनाया गया और इसे बनाने में करीब 500 किलो कार्डबोर्ड टेप और फ्लेक्स का उपयोग किया गया.

घटते मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई चिंता
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) चल रहे हैं और दो चरण पूरे हो चुके हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में और अधिक घट गया. ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार आयोजन किए जा रहे हैं. इंदौर में भी इस तरह के आयोजन किए गए. जिसमें एक निजी संस्था द्वारा अवेयरनेस के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इंदौर के गांधी हाल प्रांगण में एक अनूठा आयोजन किया गया.


200 कलाकारों ने 72 घंटे में बनाया नक्शा
इस आयोजन के तहत मध्य प्रदेश के नक्शे को फ्लेक्स की माध्यम से पहले कार्डबोर्ड पर बनाया गया. इसे बनाने में करीब 200 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई. इसमें ढाई सौ से ज्यादा वॉलिंटियर्स की मदद ली गई. वहीं करीब 72 घंटे की लगातार मेहनत के बाद 200 से ज्यादा कलाकारों ने इसे बनाया है. इसके आकार की बात करें तो करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट का नक्शा बनकर तैयार हुआ जिसे ड्रोन के जरिए तस्वीरों में कैद किया गया.

इतना ही नहीं इस मैप को बनाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें करीब 250 वालंटियर शामिल हुए. इस नक्शे को बनाने के लिए 5 क्विंटल कार्डबोर्ड का उपयोग किया गया उसके अलावा कई किलो टेप और एक बहुत बड़े फ्लेक्स का उपयोग इसमें किया गया है. जिसे टुकड़ों में बनाया गया और बाद में उसे जोड़ा गया.

मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना मकसद
इस तरह का आयोजन करने के पीछे मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकले और मतदान करने जाएं, ताकि देश में एक मजबूत सरकार बनाई जा सके. लोगों का कहना है कि अगर इस तरह का प्रयास चलते रहेंगे तो देश में मजबूत सरकार बनेगी और आने वाले समय में देश तरक्की करेगा. इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं शामिल हुई.

Share:

'मंगलसूत्र' पर बढ़ा विवाद, अब CM मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Sun Apr 28 , 2024
डेस्क: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. इसी बीच सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved