नई दिल्ली। आगरा में जब एक पुजारी ‘लड्डू गोपाल’ की प्रतिमा लेकर अस्पताल पहुंचा तो मामला सुर्खियों में छा गया। दरअसल, शुक्रवार को लेख सिंह नाम का पुजारी ‘भगवान श्री कृष्ण’(Lord Shri Krishna) की मूर्ति का इलाज करवाने अस्पताल गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह ‘लड्डू गोपाल’ स्नान करवाते समय गलती से मूर्ति की बांह टूट गई थी। इस घटना से पुजारी काफी दुखी था। ऐसे में जब वो प्रतिमा का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां का स्फाट चक्कर में पड़ गया। हालांकि, पुजारी की भावनाओं को समझते हुए डॉक्टर ने ‘श्री कृष्णा’ का पर्चा बनाया और मूर्ति की टूटी हुई बांह पर पट्टी बांधी।
Lekh Singh said he is priest at the Pathwari temple in Arjun Nagar for the past 35 years. "No one took my request seriously at the hospital. I was broken from inside and began crying for my Laddu Gopal," he said. pic.twitter.com/XuTJFr11yP
— Deepak-Lavania (@dklavaniaTOI) November 19, 2021
मूर्ती की बांह पर बांधी गई पट्टी
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक पुजारी टूटी हुई बांह वाली मूर्ति लेकर आया है और उसका इलाज कराने के लिए रो रहा है। उन्होंने कहा कि पुजारी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने मूर्ति के लिए ‘श्रीकृष्ण’ के नाम पर पंजीकरण कराया और पुजारी की संतुष्टि के लिए मूर्ति पर पट्टी भी बांधी।
मंदिर में 35 सालों से हैं पुजारी
वहीं पुजारी ने बताया, ‘मेरी गुहार को अस्पताल में किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। मैं अंदर से टूटा हुआ था, इसलिए अपने भगवान के लिए रोने लगा।’ उन्होंने आगे कहा कि वो करीब 35 वर्षों से अर्जुन नगर के खेरिया मोड स्थित पथवारी मंदिर में पुजारी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved