img-fluid

निर्वाचन आयोग को अनोखी शिकायत, 3 राज्यों की वोटर लिस्ट में शामिल नेता, जांच के आदेश

June 08, 2021

झांसी। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के निर्देशानुसार राज्‍य के सभी नगरीय निकायों की मतदाता सूची में आधार फीडिंग व मोबाइल नंबर जोड़ने के आदेश दिए थे इसके लिए प्राधिकृत कर्मचारियों ने घर-घर जाकर मोबाइल नंबर व आधार नंबर एकत्र किए भी थे जिससे वोटर लिस्‍ट में किसी का नाम दो बार न हो।

किन्‍तु इन सबके के साथ उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh State Election Commission) को झांसी (Jhansi) से एक अनोखी शिकायत मिली है। शिकायत में बताया गया है कि एक व्यक्ति सिर्फ झांसी में ही 3 जगहों से वोटर लिस्‍ट में शामिल है। यही नहीं दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी वोटर है. कहीं पर वोटर लिस्ट से नाम कटवाए बगैर उसने तीसरी जगह से चुनाव जीता है. फिलहाल इस शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी झांसी को जांच के आदेश दिए हैं और जांच रिपोर्ट तलब की है।



विदित‍ि हो कि दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में झांसी (Jhansi) से राज्य निर्वाचन आयोग को बबीना ब्लॉक के रहने वाले कालीचरण ने झांसी के मोठ ब्लॉक से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके चरण सिंह यादव की सबूतों के साथ शिकायत की है।
निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है कि 2 बार मौठ से ब्लॉक प्रमुख रहने वाले चरण सिंह ने इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव बबीना ब्लॉक से जीता है। चरण सिंह ने खुद को बड़ौरा का वोटर भी बना लिया, जबकि चरण सिंह का नाम मोठ की बुडावली वोटर लिस्ट में, झांसी नगर निगम के वार्ड नंबर 57 सीपी मिशन कंपाउंड की वोटर लिस्ट में और मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर से वोटर लिस्ट में भी नाम शामिल है। चरण सिंह ने कहीं से भी अपना वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटवाया और बबीना ब्लॉक की एक क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव जीत लिया। इस शिकायत के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम झांसी से रिपोर्ट तलब की है।

Share:

धोखाधड़ी के मामले में महात्मा गांधी की परपोती को 7 साल की जेल

Tue Jun 8 , 2021
डरबन। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के डरबन में एक अदालत (court in Durban)ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की परपोती आशीष लता रामगोबिन (Ashish Lata Ramgobin) को सात साल जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 6.2 मिलियन रैंड (अफ्रीकन मुद्रा) यानी करीब 3.22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी मामले (Fraud and forgery cases worth Rs […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved