नई दिल्ली । कुछ लोगों के जन्म से ही हाथ या पैर नहीं होता तो कुछ मामलों में एक धड़ से दो सिर जुड़े होता है. इसी तरह कुछ रेयर मामलों में दो दिल और सामान्य से ज्यादा अंग होने वाले भी मामले सामने आते हैं. ऐसी कुछ खबरें और तस्वीरें आपने भी देखी होंगी. लेकिन जिस खबर के बारे में आपको अब बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
शरीर में एक नहीं दो योनी
अब इसे कुदरत का करिश्मा कहें या शारीरिक दिव्यांगता क्योंकि एक महिला ने खुद सामने आकर बताया कि उसके शरीर में एक नहीं दो प्राइवेट पार्ट (Vagina) है. सिर्फ प्राइवेट पार्ट ही नहीं बल्कि उसके शरीर में दो गर्भाशय (Uterus) भी हैं. शरीर में दो प्राइवेट पार्ट के मामलों पर गौर किया जाए तो ये रेयर ऑफ रेयरेस्ट मामला हो सकता है. हालांकि अब तक केवल दो महिलाओं ने ही इस सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत दिखाई है.
द सन में प्रकाशित खबर के मुताबिक यूट्यूब की मशहूर ब्लॉगर कसान्ड्रा बैकसन ने अपने फैंस को सबसे पहले ये सच्चाई बताई है. बैकसन ने कहा कि उन्होंने कई साल तक सोंच विचार करने के बाद लोगों को ये बताने की हिम्मत जुटाई कि वो दूसरी लड़कियों की तरह नहीं हैं. उसके शरीर में एक नहीं दो दो प्राइवेट पार्ट हैं. इसके बाद उसके ब्लॉग पर लोगों के सवालों की झड़ी लग गई.
चार्ट से समझाई मुसीबत
यू ट्यूब सेंसेशन बैकसन ने एक चार्ट के जरिए बताया कि किस तरह से उसके शरीर में 2 प्राइवेट पार्ट है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक सामने आई हैं. उनके यू-ट्यूब चैनल और ब्लॉग पर दो वेजिना की खबर छपने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल उनकी सेक्स लाइफ के बारे में ही पूछे. किसी महिला ने उनसे पीरियड्स को लेकर अपनी जिज्ञासा जाहिर की तो कई लोग ऐसे भी थे जो उनकी सेक्स लाइफ के बारे में जानने को बेकरार नजर आए.
पहले भी सामने आया ऐसा मामला
यू ट्यूबर का कहना है कि उनके पीरियड सामान्य होते हैं. इसकी वजह है कि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब का होना है. जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं. ऐसा ही एक मामला 27 साल की हेजल जोन्स का सामने आया था. उनका कहना था कि उन्हें अपनी जवानी के समय में पेट मे भीषण दर्द का सामना करना पड़ता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved