नई दिल्ली । चिकित्सा क्षेत्र (Medical field) में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति (Person) का लिंग हड्डी (Bone) में तब्दील होता जा रहा है। जी हां, मेडिकल की इस रेयर कंडीशन को लेकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं। दरअसल, 60 साल का आदमी अपने नितंबों के बल गिर गया था जिसके बाद उसके घुटनों में दर्द होने लगा। यह समस्या लेकर वह डॉक्टर के पास गया, जहां जांच के दौरान इस दुर्लभ स्थिति के बारे में जानकारी मिली। डॉक्टर्स को पता चला कि मरीज का लिंग हड्डी में बदलता जा रहा है। मेडिकल लाइन में इसे पेनाइल ऑसिफिकेशन के रूप में जाना जाता है।
पेनाइल ऑसिफिकेशन के चलते प्राइवेट पार्ट में हड्डी निकल आती है। इस बीमारी में शरीर के नर्म अंगों में कैल्शियम जमा होना शुरू हो जाता है जिससे एक्स्ट्रा हड्डी निकलने लगती है। ऐसी स्थिति में अक्सर मरीज को दर्द का एहसास नहीं होता है। यह बीमारी आघात या गठिया से जुड़ी हो सकती है। डॉक्टर्स के मुताबिक, यह समस्या तब होती है जब लिंग के कोमल ऊतकों में कैल्शियम जमा हो जाता है। इससे आगे चलकर पुरुष का लिंग बोनी एक्स्ट्रास्केलेटल संरचना का रूप लेने लगता है।
बीमारी को लेकर डॉक्टर्स की क्या राय
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में डॉक्टर्स ने जब मरीज को लिंग से जुड़ी समस्या के बारे में बताया तो वह अस्पताल छोड़कर चला गया। उसने आगे की जांच और इलाज कराने से भी इनकार कर दिया। लाइव साइंस के अनुसार, इस बीमारी में राहत पाने के लिए इंजेक्शन या दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। लिंग में कैल्सीफिकेशन का इलाज शॉक-वेव थेरेपी के जरिए किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया कि 40 से 70 वर्ष की आयु वाले लोगों को इस समस्या से ग्रस्त होने का खतरा अधिक रहता है। हालांकि, इस बीमारी की चपेट में किसी भी आयु का व्यक्ति आ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved