• img-fluid

    अनोखा मामला : Indonesian महिला का दावा, हवा से हुई Pregnant और फिर….

  • February 19, 2021

    जकार्ता । एक इंडोनेशियाई महिला (Indonesian Lady) ने ऐसा अजीब दावा किया है जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. महिला का दावा है कि वह हवा से गर्भवती (Pregnant) हो गई. महिला ने एक स्थानीय समाचार चैनल (News Channel) से बात करते हुए कहा कि उसने किसी पुरुष से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए हैं, अचानक लेटे-लेटे हवा से ही वह गर्भवती हो गई.


    15 मिनट में हुई प्रेग्नेंट!
    महिला के हैरान करने वाले दावे के मुताबिक दोपहर के समय प्रार्थना के बाद वह अपने लिविंग रूम में आराम कर रही थी. अचनाक उसे लगा कि हवा उसके शरीर में प्रवेश कर रही है. घटना के 15 मिनट बाद उसके पेट में दर्द होने लगा और उसका पेट बड़ा होने लगा. इसके बाद महिला नजदीक के अस्पताल पहुंची जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

    पुलिस जुटी जांच में
    महिला की विचित्र कहानी कुछ ही समय में वायरल हो गई. इसके बाद स्थानीय सामुदायिक क्लिनिक के प्रमुख इस मामले में जानकारी करने महिला के पास पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि महिला की शादी हो चुकी है. अब वह अपने पति से अलग रह रही है. उसकी पहले से एक बच्ची है. सामुदायिक क्लिनिक (Community Clinic)के प्रमुख इमान सुलेमान ने कहा ‘जांच के दौरान पाया गया है कि मां और बच्चे स्वस्थ हैं. नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) हुई है. बच्ची का वजन 2.9 किलोग्राम है.’ सुलेमान ने कहा कि यह एक ‘गुप्त गर्भावस्था’ (Cryptic Pregnancy) का मामला लगता है, जिसमें महिला को प्रसव से पहले गर्भावस्था महसूस ही नहीं होती. स्थानीय पुलिस (Local Police)  ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. महिला की पिछली शादी सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

    Share:

    दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

    Fri Feb 19 , 2021
    नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ( Baba Ramdev) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से निपटने के लिए एक नई दवा लॉन्च की है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने यह ऐलान किया। उनके इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) और केंद्रीय सड़क और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved