img-fluid

चीन में अनोखा मामला, लड़की ने ‘लिप स्टड’ के लिए 700 रुपये में बेच दिए मां के 1 करोड़ के गहने

  • February 08, 2025

    नई दिल्‍ली । लोग अक्सर अंजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिन पर बाद में पछताना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला चीन (China) के शंघाई (Shanghai) से सामने आया है। यहां एक लड़की (Girl) ने अपनी मां (Mother) के बहुमूल्य आभूषणों (Jewelleries) को चोरी कर मात्र 60 युआन (लगभग 700 रुपये) में बेच दिया, जिसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इन आभूषणों की असली कीमत 1 मिलियन युआन (लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये) आंकी गई थी। लड़की ने ये गहने इसलिए बेचे क्योंकि उसे करीब 700 रुपये के लिप स्टड्स चाहिए थे। लिप स्टड्स (Lip Studs) एक प्रकार की बॉडी पियर्सिंग ज्वेलरी होती है, जिसे होठों (लिप) पर पहना जाता है। यह आमतौर पर स्टड (छोटी कील जैसी) डिजाइन में होती है, जिसमें एक सीधा या हल्का मुड़ा हुआ बार (छड़) और पीछे एक फ्लैट बेस या बॉल लॉक होता है।


    यह मामला तब सामने आया जब लड़की की मां वांग ने देखा कि उनकी बेटी ली ने घर से बहुमूल्य गहने गायब कर दिए हैं। परेशान वांग ने तुरंत पुतुओ पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले वानली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की ने ये गहने थोड़े पैसे के लिए बेच दिए। वायरल वीडियो में चोरी किए गए गहनों में जेड ब्रेसलेट, नेकलेस और कीमती रत्नों से सजी अन्य वस्तुएं दिखाई दीं।

    ली ने इन गहनों को नकली समझकर एक स्थानीय बाजार में जेड रीसाइक्लिंग की दुकान पर बेच दिया। वांग ने पुलिस को बताया, “मैंने उससे पूछा कि उसने गहने क्यों बेचे, तो उसने कहा कि उसे उस दिन पैसों की जरूरत थी। मैंने पूछा कितने पैसे चाहिए थे, तो उसने कहा ’60 युआन’। जब मैंने वजह पूछी तो उसने कहा, ‘मैंने किसी के लिप स्टड देखे थे, मुझे भी वैसे ही चाहिए थे।'”

    पुलिस अधिकारी फैन गाओजिये के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बाजार के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और बाजार मैनेजमेंट के साथ समन्वय किया। उन्होंने कहा, “दुकान मालिक उस दिन बाहर थे, लेकिन हमने फोन पर उनसे संपर्क किया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया।” बाद में गहनों को सफलतापूर्वक ट्रेस कर वांग को वापस कर दिया गया है।

    Share:

    RBI ने उठाया बड़ा कदम: डिजिटल धोखाधड़ी पर नकेल, तीन नियम भी स्थगित

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली । डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) का इंटरनेट डोमेन नाम बदल जाएगा। इस बदलाव से बैंकों (Bank) और एनबीएफसी (NBFC) की वेबसाइट का नाम भी बदल जाएगा। बैंकों को जहां बैंक डॉट इन का उपयोग करना होगा, वहीं एनबीएफसी को फिन डॉट इन का इस्तेमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved