ग्वालियर। शहरों से लेकर ग्रामीणों तक में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर सरकार से लेकर कई सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान जलाया जा रहा है। यहां तक कई सरकार ने तो शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के लिए इनाम तक की घोषणा कर दी है। इसीलिए मप्र सरकार द्वारा भी कई जगह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार जागरूग किया जा रहा है। सूबे के ग्वालियर (Gwalior) में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए अनोखा प्रयोग शुरू हुआ है।
यहां ग्वालियर के व्यापारियों ने अनोखी स्कीम शुरू की है। यदि आप वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवा चुके हैं और आप घरेलू सामान को खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं तो कुछ दुकानदार आपको टोटल बिल पर 5 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। इसके लिए आपको केवल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
यहां के व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य केवल अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved