उज्जैन। टी-20 क्रिकेट लीग, कबड्डी लीग और फुटबॉल लीग राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने के बाद नगर में बैडमिंटन लीग भी आयोजित की गई। खास बात यह रही कि लीग में सभी खिलाड़ी 45 से 70 वर्ष के थे। शलाका बैडमिंटन हॉल में वरिष्ठ खिलाडिय़ों की बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ तो नगर के वेटेरन बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट टीम इवेंट फॉर्मेट में हुआ जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाडिय़ों की सांकेतिक बोली भी लगी जिसमें सभी टीम मालिकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने जिन्हें खेल के स्तर के अनुसार 5 समूहों में बांटा गया।
शलाका बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. कात्यायन मिश्र ने बताया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 5 टीम श्रीगंगा, जे.के. नर्सिंग होम-स्टैनफोर्ड, दौलतगंज व्यापारी एसोसिएशन, फैदर क्रशर, चन्देसरी रिसोर्ट थीं। फाइनल मुकाबला जेके-स्टैनफोर्ड और फैदर क्रशर के बीच रोमांचक रहा जिसमें फैदर क्रशर ने जेके-स्टैनफोर्ड को 3-2 से हरा दिया। पुरस्कार वितरण करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ खिलाडिय़ों को कोर्ट पर दौड़ लगाते देख ताली बजाकर खुशी जताई। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी गई। सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह दिए गए। सचिव विजय भार्गव, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी, कोच प्रभात सिरसट, अंकित श्रीवास्तव सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved