भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) 11 से 13 जुलाई तक मप्र (MP) के चित्रकूट (Chitrakoot) में बड़ी बैठक करने जा रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) 8 जुलाई को ही चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंच जाएंगे। उप्र सीमा से सटे चित्रकूट (Chitrakoot) में हो रही इस बैठक को अगले साल होने वाले उप्र विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election) से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस बैठक में संघ उप्र चुनाव की रणनीति पर मंथन करेगा। खासकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग को संघ से जोडऩे पर फोकर रहेगा। चित्रकूट (Chitrakoot) में होने वाली तीन दिवसीय बैठक में पहले दिन प्रांतीय टोली, दूसरे दिन क्षेत्रीय और तीसरे दिन राष्ट्रीय टोली की बैठक होंगी। इन बैठकों संघ के 30 से ज्यादा नेता शामिल होंगे। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि उप्र चुनाव से पहले संघ प्रांत प्रचारकों के कामकाज में फेरबदल भी कर सकता है। बैठक उप्र चुनाव को देखते हुए बुलाई गई है। क्योंकि पिछले महीने संघ के नेता दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ भी उप्र चुनाव को लेकर बड़ी बैठक कर चुके हैं। हालांकि हमेशा की तरह संघ नेता बैठक का चुनाव से किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार कर रहे हैं।
मंत्री ले आईं बैठक का जायजा
प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने चित्रकूट में अफसरों की बैठक कर चित्रकूट धाम और रामवन पथ गमन मार्ग की कार्ययोजना पर चर्चा की है। मंत्री के चित्रकूट प्रवास को संघ की बैठक की तैयारियों से जोड़कर बताया जा रहा है। असल में मंत्री संघ की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved