गुना। शहर की रशीद कालोनी में अतिवर्षा और बाढ़ की वजह से गरीबों के घर गिर गए थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों और सांसद को लेकर रशीद कालोनी गरीबों के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नपा प्रशासन को निर्देश दिए थे, कि सात दिन के भीतर गरीबों के आवास स्वीकृत किए जाएं, लेकिन 40 दिन दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी गरीबों के पीएम आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं। हालात यह हैं कि इस कालोनी में सफाई करने कर्मचारी नहीं पहुंचे। अब स्थानीय लोग अपने हाथों से नालियों को साफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं सिंधिया के आदेश को नपा प्रशासन के अधिकारियों ने आज तक नही अमल में नहीं लाया गया। शहर की रशीद कालोनी में शुक्रवार की दोपहर बाबूलाल अपने घर के बाहर फावड़ा हाथ में लेकर सफाई करते नजर आए। उनका कहना था कि 28 अगस्त को केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए थे। उस दिन के बाद उनके वार्ड में सफाई नहीं हुई है। बीते रोज उन्होंने सफाई दरोगा जगदीश से कहा कि वार्ड में नाले-नालियों की सफाई के साथ कचरे का उठाव करवा दो, लेकिन सफाई दरोगा मुस्कराकर चला गया। वार्ड-25 की पार्षद से भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर शिकायत की, लेकिन पार्षद ममता तोमर भी नहीं सुन रहीं। जिसकी वजह से रशीद कालोनी के नाले चौक हो गए। बाबूलाल ने कहा कि उनका घर अतिवर्षा की वजह से गिर गया था, साथ ही बाढ़ का पानी भी घर में घुस गया था, जिसकी वजह से घर के खाने का सामान भी खराब हो गया। केंद्रीय मंत्री महाराज उनके घर आए थे। उन्होंने कंधे पर हाथ रखकर कहा था कि आठ दिन में कुटीर बन जाएगी, चिंता मत करो, कागज जमा कर दो, लेकिन आज 42 दिन बीतने के बाद भी पीएम आवास की राशि स्वीकृत नहीं हुई है। नपा सीएमओ से लेकर पार्षद उनकी सुनती ही नहीं हैं।
छत गिर गई तिरपाल के सहारे रह रहे गरीब
रशीद कालोनी निवासी प्रेमबाई अहिरवार की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि उनके घर की छत गिर गई, वह तिरपाल के सहारे ही अपनी जिदंगी गुजर बसर कर रही हैं। उनका कहना था कि कई बार पार्षद ममता तोमर और सीएमओ से पीएम आवास की राशि स्वीकृत करने की गुहार लगाई, लेकिन उसके बाद भी पीएम आवास की राशि स्वीकृत नहीं हुई। सीएमओ महाराज के आदेश को ही नहीं मान रहा है।
नपा की मनमानी से गरीब परेशान
पीडि़ता ने बताया कि अतिवर्षा और बाढ़ आने के बाद चार मंत्री उनके घरों पर जल्द ही पीएम आवास और मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने भरोसा दिलाया था, कि सरकार हरसंभव प्रयास करेगी, लेकिन नपा प्रशासन ने आज तक पीएम आवास स्वीकृत नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved