नई दिल्ली: रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण (Wrestling Federation President Brij Bhushan) पर यौन शोषण के गंभीर आरोप (serious allegations of sexual abuse) लगाए हैं. अब उन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की तरफ से प्रतिक्रिया (प्रतिक्रिया ) दी गई है. उन्होंने उस विवाद पर सिर्फ इतना कहा है कि यहां मामला राजनीतिक ज्यादा है, बाकी चीजें इसमें कम हैं. जब मीडिया से उनसे इस विवाद पर पूछा गया तो पहले उन्होंने रिएक्शन देने से मना कर दिया.
फिर उन्होंने अपने निची विचार बताते हुए कहा कि मुझे ये मामला राजनीतिक ज्यादा लगता है, इसमें बाकी चीजें कम हैं. अभी तक सरकार की तरफ से इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं बोला गया है. ऐसे में वीके सिंह का ये बयान मायने रखता है. जानकारी के लिए बता दें कि 18 जनवरी को रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. यहां तक कहा गया था कि महिला शिविर में बृजभूषण द्वारा कई पहलवानों के साथ यौन शोषण किया गया. उन आरोपों के बाद से ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलरों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved