• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कैसे सड़क न‍िर्माण में आप कमा सकते हैं पैसे

  • February 05, 2022

    मुंबई। सड़क से जुड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार (central government) छोटे निवेशकों से भी पैसे जुटाएगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि सरकार सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं (projects) के निर्माण के लिए विदेशी निवेशकों से राशि नहीं लेगी और छोटे निवेशकों से ही रकम जुटाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ढांचागत परियोजनाओं के लिए प्रति वर्ष आठ प्रतिशत के सुनिश्चित रिटर्न पर एक लाख रुपये लगाने के इच्छुक छोटे निवेशकों से धन जुटाएगी।


    गडकरी ने बताया कि कस्बों और शहरों में रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पर सड़क ओवरब्रिज बनाने की 8,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी काम चल रहा है। लेकिन इसकी घोषणा बजट के बाद की जाएगी। गडकरी ने कहा कि उनका विभाग सालाना पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम करता है। ऐसा देखकर विदेशी निवेशक (Foreign investors) भारतीय सड़क परियोजनाओं में निवेश करना चाहते हैं लेकिन सरकार इसे लेकर इच्छुक नहीं है। गडकरी ने यहां महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अमीरों को और अमीर नहीं बनाना चाहता। उनके बजाय मैं किसानों, खेत मजदूरों, कांस्टेबलों, क्लर्कों और सरकारी कर्मचारियों से पैसा इकट्ठा करूंगा’।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 6973 हुए, नए 589, 2 मौतें

    Sat Feb 5 , 2022
    इंदौर। 5 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 589 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9572 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8914 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 204256 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 52 है। आज 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved