• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अमित शाह से मांगी फिल्मों में काम करने की अनुमति

  • August 22, 2024

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और अभिनेता सुरेश गोपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फिल्मों में काम करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 20-22 फिल्मों में काम करने का मौका है। यह मेरा जुनून है। अगर मैनें फिल्में नहीं कीं तो मैं मर जाऊंगा।

    केरल फिल्म चैंबर के एक कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि मैनें 20-22 फिल्मों की कहानी सुनी है और मैं इसमें काम करना चाहता हूं। छह सितंबर से मेरी फिल्म ओट्टाकॉम्बन की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें काम करने के लिए मैनें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुमति मांगी थी।


    अमित शाह ने मुझसे पूछा कि कितनी फिल्में हैं, तो मैने कहा करीब 22 हैं तो उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र को किनारे रख दिया। हालांकि उन्होंने कहा है कि अनुमति जल्द मिल जाएगी। मैंने उनसे कहा था कि मंत्रालय का काम प्रभावित न हो इसके लिए मैं अपने साथ चार अधिकारियों को लेकर जाऊंगा। उनके लिए सेट पर ही इंतजाम रहेंगे। अगर यह सफल रहा तो इससे त्रिशूर की जनता के लिए काम करना आसान रहेगा।

    सुरेश गोपी ने यह भी कहा कि अगर मुझे अनुमति नहीं मिलती है तो मैं छह सितंबर से शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। अगर इसके एवज में मुझे मंत्री पद से हटा दिया जाता है तो समझूंगा कि मैं बच गया।

    Share:

    लेबनान में मारा गया अल अक्सा ब्रिगेड का टॉप कमांडर, इजरायल का एक और दुश्मन ढेर

    Thu Aug 22 , 2024
    बेरूत: इजरायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) में अपने एक और बड़े दुश्मन (enemy) को ढेर कर दिया है। मारे गए कमांडर का नाम खलील अल-मकदाह (Khalil al-Maqdah) बताया जा रहा है। वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़े अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड (Al Aqsa Brigade) का कमांडर था। हमले के वक्त खलील अल-मकदाह दक्षिणी लेबनान के सिडोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved