मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code-UCC) मामले पर लोगों को जागरूक करने के लिए चार दिन पहले हरिद्वार (Haridwar) से गंगा जल लेकर केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य पालन मामलों के राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू की थी. वहीं मंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार शाम यहां शिव चौक पर गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
संजीव बालियान ने यहां पत्रकारों से कहा कि वह हरिद्वार से पैदल गंगा जल लेकर आए हैं और उन्होंने इस दौरान लोगों को समान नागरिक संहिता के लिए जागरूक किया. इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल के साथ कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए और शिव की आरती की. राज्य मंत्री 11 जुलाई को हवाई जहाज से दिल्ली से देहरादून आए और फिर वह हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने हरिद्वार में गंगा से जल लेकर कांवड़ यात्रा शुरू की थी।
संजीव बालियान का हुआ स्वागत
केंद्रीय मंत्री की कांवड़ यात्रा चौथे दिन शुक्रवार को यहां शिव चौक पर भगवान शंकर को गंगा जल चढ़ाने के साथ संपन्न हो गई. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में बालियान का स्वागत किया. गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
उन्होंने लिखा, “चार दिन की पैदल कावड़ यात्रा पूर्ण करते हुए आज मुजफ्फरनगर, शिव चौक पर भगवान महादेव को जलाभिषेक कर पूजा आरती की. भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें.” संजीव बालियान ने आगे लिखा, “समाज के गणमान्य लोगों व पूजनीय मातृशक्ति और मेरे गृह जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र की जनता के द्वारा दिए स्वागत व सम्मान के लिए आप सभी को साधूवाद. सेवाभाव के जरिए मैं इस सम्मान का मान बनाए रखने का सदैव प्रयास करूंगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved