img-fluid

राहुल गांधी द्वारा किए गए फ्लाइंग किस की तीखी आलोचना की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने

August 09, 2023

नई दिल्ली । लोकसभा में (In Lok Sabha) बुधवार को केंद्रीय मंत्री (Union Minister) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी द्वारा किए गए (Done by Rahul Gandhi) फ्लाइंग किस (Flying Kiss) की तीखी आलोचना की (Strongly Criticized) ।


स्मृति ईरानी के बोलना शुरू करने के थोड़ी ही देर बाद राहुल गांधी जब सदन से जाने लगे तो सत्ता पक्ष की तरफ से ‘बैठ कर सुनिए’ की आवाजें आने लगी, तब राहुल गांधी ने पीछे मुड़ कर ‘फ्लाइंग किस’ किया। स्मृति ईरानी ने कई बार राहुल के सदन से जाने का जिक्र करते हुए उन पर हमला बोला। कश्मीरी पंडितों, सिख दंगों, जमीन पर कब्जे और अडानी के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा।

अपने भाषण के बीच में ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा किए गए फ्लाइंग किस की तीखी आलोचना करते हुए लोक सभा में कहा कि उनसे पहले सदन में जिस नेता (राहुल गांधी) को बोलने का मौका मिला था उन्होंने जाते-जाते फ्लाइंग किस कर अपनी हरकत को दिखा दिया।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ऐसा गरिमाविहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह इस खानदान का लक्षण है जो सदन के जरिये देश को पता लग गया। केंद्रीय मंत्री ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जाते-जाते एक नेता (राहुल गांधी) ने अभद्र हरकत कर बता दिया है कि महिलाओं को लेकर इनकी सोच क्या है ?

Share:

गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से मनोकामनाएं पूरी होने की है मान्यता, सभी परेशानियां भी जल्द होंगी दूर

Wed Aug 9 , 2023
डेस्क: 10 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि 10 अगस्त को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दोपहर बाद 3 बजकर 10 तक ध्रुव योग रहेगा। इस योग के दौरान किसी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved