पणजी। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ समय के लिए बाहर लाया गया। अब उनकी तबीयत में सुधार है और जल्द ही उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, इसके बाद श्रीपद नाइक को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 11 जनवरी को श्रीपद नाइक के साथ सड़क हादसा हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी और निजी सहायकों की मौत हो गई थी।
CORRECTION: Union Minister Shripad Naik briefly brought out of the hospital, he will be shifted to a ward. He will be discharged from Goa Medical College in 10 days*.
He had met with a road accident on January 11th while going from Yellapur to Gokarna in Karnataka. pic.twitter.com/e7iE0OY00P
— ANI (@ANI) January 19, 2021
केंद्रीय मंत्री कर्नाटक में गोकरना से येल्लापुर जा रहे हैं, इसी बीच एक सड़क हादसे में वो घायल हो गए और उनकी पत्नी की मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि दस दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री नाइक की उम्र 68 साल है और वो पड़ोसी राज्य कर्नाटक से लौटते समय गत 11 जनवरी को उत्तर कन्नड़ा के अंकोला के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved